यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों की पालना करने हेतु शपथ दिलवाई
कोटपुतली,राजस्थान
कोटपुतली राजस्थान सरकार द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत सुगम, सरल एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था संचालन की क्रियान्विती के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान को मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा आई.पी.एस. के निर्देशानुसार श्री नेम सिंह आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली के निर्देशन में श्री प्रकाश सिंह उ.नि. प्रभारी यातायात शाखा जिला कोटपूतली-बहरोड मय यातायात शाखा की टीम द्वारा शिव सरस्वती सी.सै. स्कूल /बी.एड. कोलेज कोटपूतली में छात्र छात्राओं, स्कूल स्टाफ व बाल वाहीनीयों के चालको को यातायात के नियमों की पालना के संबंध में दुपहीया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना, पिछे बैठी हुयी सवारी को भी हेलमेट लगाना, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करना, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाना, वाहन को निर्धारित गति में ही वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना एवं अन्य यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों की पालना करने हेतु शपथ दिलवाई गई।
- बिल्लूराम सैनी