नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी को करेंगे सम्मानित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) राजस्थान स्थापना दिवस पर 30 मार्च को जयपुर में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति द्वारा पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी का सम्मान किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के सांस्कृतिक सचिव लाल बहादुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बड़ागांव निवासी पूर्व तहसीलदार को समाज सेवा के क्षेत्र में राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से मंच द्वारा अभिनंदन पत्र मेडल साफा शाल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा नेपाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित G22 समरसता संस्कृत शिष्ट मंडल में महामहिम न्याय मूर्ति परमानंद झा प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार डॉ विष्णु हरि नेपाल पूर्व राजदूत जापान सहित अनेक अति विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दौरान 22 राष्ट्रों के राष्ट्र ध्वजों के साथ समरसता रथ 500 महिलाओं द्वारा समरसता कलश यात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम व काछी घोड़ी कालबेलिया नृत्य का आयोजन रहेगा।