श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन: छात्र-छात्राओं ने बनाई विभिन्न रंगों से रंगोली
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पी.जी महाविद्यालय उदयपुरवाटी राज. मे गोद ली गई बस्ती में स्वयं सेवकों के द्वारा श्रमदान का कार्य किया गया। उसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन समारोह हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा व मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय उदयपुरवाटी सहायक आचार्य गोकुलचंद सैनी रहे l श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० फूलाराम ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके कार्यकम की शुरुआत की । स्वयं सेवकों के द्वारा विभिन्न रंगो के माध्यम से रंगोली बनाई गई निर्णायक मण्डल के निर्णय के द्वारा प्रथम स्थान पर सज्जना सैनी द्वितीय स्थान पर संगीता कुमावत तृतीय स्थान आशा व निधी शर्मा रही। कार्यकम अधिकारी श्रवण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यकम के समापन की घोषणा की।