श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन :शिविर के दूसरे दिन बस्ती को गोद लेकर किया श्रमदान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पी जी महाविद्यालय उदयपुरवाटी में सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन गोद ली गई बस्ती में श्रमदान का कार्य किया गया। उसके बाद व्याख्याता करतार सिंह सैनी व सिकन्दर मील ने लोगो को " पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण" के विषय में स्वयं सेवको एवं स्थानीय लोगो को जल संरक्षण की तकनीको एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता के बारे में समझाया।
उसके बाद सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती मनाई गई l स्वयं सेवकों के द्वारा उनके जीवन से सम्बन्धित एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया l जिसका संचालन महाविद्यालय के व्याख्याता सज्जन कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार - प्रथम स्थान पर अंकित सिंह राव द्वितीय स्थान पर संगीता कुमावत एवं तृतीय स्थान पर निशा स्वामी रही।
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रवण कुमार ने अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया ।