सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी लोहार्गल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संपन्न:भागवत कथा में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने कथा का किया रसपान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी मन्दिर में श्रीमद् भागवत् कथा का समापन्न हुआ l वेंकटेश पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनीचार्य महाराज के सानिध्य में हरिद्वार के दिव्यांशु महाराज द्वारा कथा रस पान करवाया गया l गत दिवस कृष्ण रुक्मणी विवाह हुआ और सुदामा चरित्र का वर्णन कर परीक्षित जी को प्रभु चरण मिलन कर यज्ञ के बाद भागवत् का समापन्न किया l स्वामी अश्विनीचार्य महाराज ने बताया की वेंकटेश पीठ पे श्री राम की झांकी के समक्ष दीप जलाकर वेंकटेश बालाजी पीठ को खूब सजाया गया और वेंकटेश बालाजी से प्रार्थना कर आचार्य चरण पूजन कर भण्डारा किया गया l इस आयोजन में हज़ारो भगतों ने कथा सुनी स्वामी अश्विनीचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया और भण्डारे में प्रसाद लिया l
इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह सीकर की पूर्व विधायक राजकुमारी , एस टी सुप्रिडेंट हमीर सिंह जयपुर, गोठड़ा थानाधिकारी अमर सिंह आदि काफ़ी नामी गिरामी लोग और हज़ारो भगत और अनेकों मण्डलों के कार्यकर्ता व गौ सेवक मानव स्वामी सीकर ज्योति तनवानी सीकर संध्या अवस्थी प्रमोद स्वामी लोहार्गल सुमन राठौड़ जयपुर दिनेश अग्रवाल गुड़गाँव श्याम मीना वैद् विधालय के बटुक आदि हज़ारो ने स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया l कथा के समापन पर सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी मंदिर के श्री श्री 1008 श्री अश्वनीदास महाराज ने सभी आगंतुक श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया l