किशोरपुरा के किशन खटाणा ने अपनी भतीजियों को घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे से निकाली बिन्दोरी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
किशोरपुरा के भैरुंनगर निवासी किशन खटाणा ने सोमवार को अपनी दो भतीजी ममता एवं मुनेश कुमारी की बिन्दोरी घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे से नीकाली । बेटियों के पिता राजेंद्र प्रसाद खटाणा ने बताया कि मैंने आज तक मेरे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझा है।सामाजिक कार्यकर्ता राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि ममता की शादी रणवीर के साथ तथा मुनेश की शादी सचिन के साथ 14 फरवरी बुधवार को संपन्न होगी।
खटाणा ने कहा कि समाज में अभी बहुत सारी कुरीतियां फैली हुई हैं । जिनको मिटाने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। जिस दिन इंसान अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो जायेगा तो समाज में फैली हुई कुरीतियां अपने आप समाप्त होने लग जायेंगी। बिन्दोरी के कार्यक्रम में उदयपुरवाटी कांग्रेस पीओसी प्रभारी राजेश खटाणा किशोरपुरा,युवा नेता सुमेर लमोड़,राजू गुर्जर हीरवाना, सुरेश जाट,राजेंद्र प्रसाद खटाणा, बोदूराम खटाणा,मदनलाल खटाणा,धवल बिछवाल,विक्रम खटाणा,बजरंग लाल शर्मा घोड़ी वाले,राकेश चनिजा,केशर खटाणा,शीशराम खटाणा,सुण्डाराम चावड़ा, किशन खटाणा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।