2.300 किलोंग्राम अवैध गांजा के साथ कई थानों का वांटेड आरोपी गिरफ्तार
तखतगढ,पाली (बरकत खा)
लोकसभा आम चुनाव 2024 आधार सहित की पालना के संबंध में चुनाराम चाट पुलिस अधीक्षक पाली व चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली भुपेंद्र सिंह वृताधिकारी सुमेरपुर के निर्देशानुसार में कस्बा सुमेरपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम वांछित अपराधियों की धरपकड़ के आदेशों की पालना में भारत सिंह रावत नि.पु थानाधिकारी सुमेरपुर मय जाब्ता द्वारा नाकाबंदी कार्यवाही करते हुए दिनांक 29/3/2024 को मुलजिम राजेश कुमार प्रजापत उर्फ लाला प्रजापत को अवैध मादक पदार्थ गांजा 02.300 किलों ग्राम को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया इसको लेकर धारा 8/20 एमडीपी एस एक्ट पुलिस थाना सुमेरपुर मे मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29 मार्च 2024 को मालसिंह सउनिपु थाना जैतपुरा पाली से सुमेरपुर थाना पहुचे जोकि थाना जैतपुरा में मारपीट के प्रकरण में वांछित राजेश कुमार प्रजापत उर्फ लाला निवासी धिगाणा का क़स्बा सुमेरपुर में रहना और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ज़ाब्ता की आवश्यकता होना जाहिर किया जिस पर आवश्यक पुलिस ज़ाब्ता देकर उनको कस्बा सुमेरपुर में रवाना किया सूचना मिली कि वांछित मुलजिम राजेश कुमार प्रजापत उर्फ लाला अपनी मोटरसाइकिल पर जवाई बांध की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी द्वारा थाना के सामने नाकाबंदी की गई ओर राजेश कुमार प्रजापत उर्फ लाला को रोका और चैक किया तों उसके बैग में 2.300 किलोग्राम अवैध गांजा होना पाया गया जिस पर जुर्म धारा 8/20 एम.डी पी एस एक्ट पुलिस थाना सुमेरपुर पर दर्ज कर जांच लक्ष्मण सिंह थाना अधिकारी सांडेराव को सोपी गई ।
उल्लेखनीय है कि उक्त राजेश कुमार प्रजापत उर्फ लाला का लंबा अपराधिक रिकॉर्ड है तथा ये वर्तमान में थाना जैतपुर के मारपीट के मामले व थाना सदर पाली के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित भी था। इस प्रकार मंगलसिंह सउनिपु की पुछता सूचना पर वांछित मुलजिम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार मुलजिम राजेश कुमार प्रजापत उर्फ लाला द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा अभियुक्त नरेश ओडी उर्फ गिरधर पांड्या निवासी उडीसा से विजयनगर आंध्र प्रदेश में सस्ती दर पर प्राप्त कर मारवाड़ में नशेड़ियों को ऊंची दर पर बेचने के लिए खरीदना तथा मुलजिम के थाना जैतपुर व अन्य थानो पर वांटेड होने से अपना घर गांव धिगाणा छोड़कर जाखानगर सुमेरपुर में किराये के मकान में रहता था।