ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड व परिजनों से मारपीट, तीन जने गंभीर घायल
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर में एक होमगार्ड और उसके परिवार के लोगों से मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया गया है। खैरथल के वार्ड नंबर 34 निवासी मुनेश कुमार पुत्र ताराचंद बावरिया ने मामला दर्ज कराया कि वह रात में 9.30 बजे होमगार्ड की ड्यूटी करके बीडा से गीता कालोनी स्थित घर आ रहा था। खैरथल पहुंचने पर घर के पास रास्ते में छोटू पुत्र वीरेंद्र, मोहित पुत्र राजेंद्र, सचिन पुत्र विजेन्द्र,आकाश पुत्र राजेंद्र,सोनू पुत्र बाबू सिंह राजपूत निवासी लिसाना ने उनके आगे बाइक लगा दी।साइड में हटने के लिए कहने पर जातिसूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।शोर मचाने पर मुनेश के घर वाले मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद करीब एक दर्जन लोग लाठी लेकर आए और परिजनों से भी मारपीट कर दी। झगड़े में मुनेश, सुरेश व गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अन्य परिजनों को चोट आई है। सभी घायलों को खैरथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गौरव की हालत गंभीर होने पर अलवर रैफर किया और वहां से जयपुर रैफर किया गया। हमलावर घटना के बाद एक बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने विभिन्न अपराध धाराओं व एस टी - एस सी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच किशनगढ़ बास डीएसपी राजेंद्र सिंह को सौंपी है।