महुवा उपखण्ड के गांव शीशवाडा में बनक्या वाले हनुमान जी के मेले का आयोजन:कुश्ती दंगल मे बराबरी पर छूटी आखरी कुस्ती
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखण्ड के गांव शीशवाडा में बनक्या वाले हनुमान जी के मेले का आयोजन हुआ। राजस्थान युवा जाट महासभा दौसा के जिला अध्यक्ष देशवीर देशवाल ने बताया की मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को भोग और ढोक लगाकर मन्नतें मांगी। दोपहर 2 बजे कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान हरियाणा यूपी,कोटा सवाई माधोपुर के पहलवानों ने अपने अपने दांव पेच आजमाए। पचास रुपए से कुश्तियां शुरु हुईं और आखिरी कुश्ती 6100 रुपए की हुई । आखिरी कुश्ती सौरभ पहलवान भरतपुर और सत्यवीर पहलवान आगरा के बीच हुई जो बराबरी पर छूटी। रात्रि 9 बजे से नौटंकी का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।