बड़नगर गुजरात से अयोध्या जा रही श्री राम ज्योत पदयात्रा का महुवा में पुष्प वर्षा कर राम भक्तों ने किया भव्य स्वागत
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी )
महुवा 24 दिसंबर बड़नगर गुजरात से अयोध्या जा रही श्री राम ज्योत पदयात्रा के साथ चल रहे श्री राम भक्त पद यात्रियों का महुआ उपखंड मुख्यालय पर रविवार को श्री राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर माला दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत किया
गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि 500 वर्षों से अपने आराध्य भगवान श्री राम जी के मंदिर की प्रतीक्षा कर रहे विश्व के सनातनियों की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर देश-विदेश के लाखों लोग इस पल के साक्षी होने के लिए अयोध्या जा रहे हैं
वहीं राम भक्तों की आस्था के चलते दूर-दूर से भक्तजन पैदल अपने घरों गांव कस्बे शहरों से यात्रा करते हुए अयोध्या जा रहे हैं इसी कड़ी में बड़नगर गुजरात से श्री राम ज्योत पदयात्रा का रथ अखंड ज्योत राम मंदिर के मॉडल के साथ राम भक्त पद यात्रियों सहित शुक्रवार को महुआ पहुंचा जहां राम भक्तों ने पैदल अयोध्या जा रहे राम भक्तों का पुष्प वर्षा कर माला दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत करते हुए जय श्री राम के नारे लगाते हुए उन्हें आगे की यात्रा के लिए रवाना किया पदयात्रियों का रात्रि विश्राम भरतपुर जिले के कमालपुर के हनुमान जी मंदिर पर रहेगा इस दौरान पुलिस एस्कॉर्ट दल भी दौसा जिले के बॉर्डर तक मौजूद रहा
इस अवसर पर गोपुत्र अवधेश अवस्थी, भगवान सहाय तिवारी, नंदकिशोर बंसल, अवधेश शर्मा ,सतीश सोनी , खेमा सैनी ,दिनेश बंसल, नरेंद्र शर्मा ,दीपक शर्मा, सतीश सेन,वेद प्रकाश गुप्ता ,मनोज गुर्जर, करण सैनी ,श्याम सुंदर सारवन, दिनेश गुर्जर ,राहुल अवस्थी ,रामदयाल महेश साटीया सहित दर्जनों राम भक्त मौजूद रहे