अग्निवीर योजना देश के यूवाओं के लिए घातक साबित होगी - निम्बाडा
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) सोमवार को सेना भर्ती अग्निवीर योजना के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के आह्वान पर प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रो में विरोध प्रदर्शन के तहत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व बालश्रम बोर्ड भारत सरकार के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिह निम्बाडा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम प्रभारी ईश्वर तहलीयानी के निर्देशन में उपखंड कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया।
गांधी विचारक भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम जैसे भजनो की धुन पर केन्द्र सरकार की गलत नीतियो पर जमकर प्रहार किया। उपखंड कार्यालय के बाहर शामियाना लगाकर राहुल गांधी के निर्देशानुसार सत्याग्रह आंदोलन के आवहन का पालन करते हुए शान्तिपूर्ण तरीके से हाथो में मोदी सरकार की गलत नितियो के स्लोगन लिखे तख्तियो, बैनर के साथ उपखंड कार्यालय में कार्यवाहक उपखंड अधिकारी तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल को राष्ट्रपति के नाम अग्निवीर योजना को वापस लेने हेतु ज्ञापन सौपा।
शिशुपाल सिह निम्बाडा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना को अचानक से लागू करने से देश के युवाओ के भविष्य के साथ कुठाराघात किया है, भारतीय सेना में शार्ट-टर्म सर्विस से युवा उद्वेलित है, सेना में पूर्णकालिक सेवाओ के बजाय संविदा के रुप में नौकरी पर रखना युवाओ के साथ बडा धोखा है, इससे देश के युवाओ के भविष्य के साथ केन्द्र सरकार बडा खिलवाड कर रही है।
केन्द्र की ओर से जारी पूर्व में सेना भर्ती की प्रक्रियाओ को पूरा होने से पहले ही अचानक अग्निवीर योजना थोपना कतई उचित नही है। हम सभी देशभर के कांग्रेसजन इस योजना की कडे शब्दो में भत्सर्ना करते है एवं केन्द्र सरकार से मांग करते है कि अग्निवीर जैसी सेना में शार्ट-टर्म सर्विस योजना को वापस लिया जाए एवं पूर्व की भांति सेना में भर्ती प्रक्रिया अनवरत जारी रखे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भंवर सिह चौधरी ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओ के साथ बडा झूठ बोलकर सत्ता हथियाई है प्रतिवर्ष दो करोड युवाओ को रोजगार का वादा कर अब वादा-खिलाफी करते हुए अग्निपथ जैसी गलत योजना थोपकर देश की सेना में अकुशल सैनिक भर्ती कर देश की सुरक्षा व्यवस्थाओ को कमजोर करने की योजना बनाई है।
एसबीसी प्रदेशाध्यक्ष पेमाराम देवासी ने उपस्थित कांग्रेसजनो को अग्निवीर योजनाओ की कमियो को बताते हुए कहा कि इस योजना में भारत की तीनो सेनाओ मे 25 लाख से ज्यादा पद रिक्त पडे है सेना में पूर्णकालिक भर्ती के बजाय अंशकालिक भर्ती देश के लिए घातक साबित होगी।
उप प्रधान गजेंद्र सिंह रानावत व पूर्व उप प्रधान पंचायत समिति सुमेरपुर के नाहर सिह जाखोडा ने बताया कि अग्निवीर योजना में भर्ती होने वाले युवा चार साल की सेवा पश्चात ना घर के ना घाट के बनकर रह जायेंगे, सेवानिवृत्त होने के पश्चात अग्निवीरो की हालात ये होनी है कि उनके रिश्ते-नाते तक करने को कतरायेंगे कौन ऐसा होगा जो चार साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर अपनी बेटी का हाथ उस बेरोजगार अग्निवीर के हाथो देगा।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ललकार सिह राणावत, महेश परिहार गजेंद्र सिह पोमावा उप प्रधान सुमेरपुर, नेपाल सिह पावा , शंकर माली दूजाना, भंवर मीना तखतगढ, विक्रम खटीक पार्षद नगरपालिका तखतगढ,गोविंद राठौर पार्षद सुमेरपुर, चतराराम मेघवाल पार्षद सुमेरपुर, खुबचंद खत्री पार्षद सुमेरपुर, खीमराज खारवाल चाणौद, चम्पालाल राजपुरोहित, ,
भगवत सिह हिंगोला, संजय हिरागर, मंछाराम हिरागर,नंदेश्वर जोशी, डिम्पल मीणा तखतगढ, रशीदा बानो अरुण भाई जयना जाफर भाई सिलावट युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश देवासी सुखाराम देवतरा संजय हीरागर वार्ड पार्षद दिनेश खीवांदी रणछोड़ भाई पावा पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रूपा राम मीणा देवेंद्र सिंह सिसोदिया जगदीश राजगुरु समंदर सिंह रूपाराम दूजाना अशोक भाई दुजाना गोपीलाल बांकली मोहन देवासी राँगी हंसराम चौहान दादा रामनवमी लाखाराम पोमावा मनसा राम मेघवाल पुखराज मेघवाल महेंद्र सिंह देवाराम मेघवाल सोनाराम रामस्वरूप माली नरसाराम दीपक कुमार भलाराम राजेश कुमार दिनेश सरगरा रेखा परिहार श्यामा कुमार नेनाराम लाला राम मेघवाल निंबाराम मीणा भंवर लाल मीणा दिलीप कुमार दमामी राकेश परिहार जैसा राम बाकली रूपा राम सुरेश कुमार भगवत राँगी नारायण लाल मेघवाल सुरजा देवी अजय भाई नयन कार्तिक रमेश कुमार खेताराम मेघवाल जेपी भाई शांति सरगरा नैना देवी अफसाना बानो सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।