भीनमाल में ACB की बड़ी कार्यवाही: साढ़े चार लाख रुपए की रिश्वत लेते अधिशाषी अधिकारी ट्रैप
जालौर (राजस्थान/ बरकत खा) जालौर जिले के भीनमाल में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है ACB ने साढ़े चार लाख की रिश्वत लेते EO को रंगे हाथों ट्रैप किया है . EO आशुतोष आचार्य को रिश्वत लेते ACB टीम ने ट्रैप किया है, नगर पालिका के एक बाबू को भी ACB ने ट्रैप किया है ACB टीप अब भीनमाल पुलिस थाने पहुंची, ACB DIG सवाई सिंह के निर्देशन में ACB ने बड़ी टैप कारवाई की है नगर पालिका भीनमाल ईओ आशुतोष आचार्य को टैप किया. ACB ने आशुतोष आचार्य को साढ़े चार लाख की रिश्वत लेते हैं, यह अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य ( तखतगढ़ ) पदभार रह चुके हैं
भाग्यशाली लोगों के हाथों में होते हैं ह्रदय रेखा खुब कमाते हैं नाम और पैसा
जानकारी के मुताबिक पालिका अधिशासी अधिकारी के पट्टे की एवज में रिश्वत राशि लेने की सूचना मिली , ACB टीप ने नगरपालिका के एक बाबू को भी गिरफ्तार किया है. ACB टीप घूसखोरों को लेकर भीनमाल पुलिस थाने पहुंची. ASP महावीर सिंह ने टैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB टीप आरोपियों से पूछताछ कर रही है