मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से राजस्थान शिक्षा का बना हब-खैरिया
खैरथल,अलवर (हीरा लाल भूरानी)
राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से ही राजस्थान शिक्षा का हब बनने की ओर अग्रसर है।
वे बासकृपाल नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण एवं बाल गोपाल योजना के डिजिटल शुभारंभ के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम में यूनिफॉर्म कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रधान बीपी सुमन, तहसीलदार मदनसिंह, विकास अधिकारी राजकुमार बायला, सीबीईओ ओमशंकर वर्मा, एसीबीओ भारत भूषण, सीडीपीओ बीना गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल अग्रवाल, गोपाल सिंह, ड़ॉ उम्मेद सिंह गोदारा,मनोनीत पार्षद धीरु भाई, मोहम्मद कासिम मेवाती, सरपँच प्रकाश चंद सहित अन्य अतिथि मोजूद रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदन किया गया।इस मौके पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को यूनिफार्म वितरण की गई। साथ ही बच्चों को दूध भी पिलाया। विधायक खैरिया ने चिकित्सा व शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए अभूतपूर्व उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में इतना विकास पिछले 50 साल में नहीं हुआ। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों सहित त्रिभुवन शर्मा, यशवंत सिंह चौधरी, श्याम लाल व्याख्याता कमल कांत शर्मा व्याख्याता, प्रसादी राम सैनी व्याख्याता, मंजू व्याख्याता, वीरेंद्र अध्यापक, अनिता चौधरी अध्यापिका, सरोज रानी गुप्ता अध्यापिका, रविंद्र यादव अध्यापक, धर्मेंद्र सिंह खैरथल 29 नवंबर। समीपवर्ती गांव रसगन में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसगन में बाल गोपाल योजना के अंतर्गत आज मंगलवार को उपसरपंच देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बच्चों को का दूध पिलाकर पुनः योजना का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर रिटायर्ड कैप्टन प्रताप यादव, नंद लाल यादव, अध्यापिका ज्योति, राकेश श्रीवास्तव, भागीरथ आदि अध्यापक मौजूद रहे।अध्यापक, रेखा यादव व्याख्याता, संतोष कुमार गुप्ता व्याख्याता सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
उधर समीपवर्ती गांव रसगन में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसगन में बाल गोपाल योजना के अंतर्गत आज मंगलवार को उपसरपंच देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बच्चों को का दूध पिलाकर पुनः योजना का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर रिटायर्ड कैप्टन प्रताप यादव, नंद लाल यादव, अध्यापिका ज्योति, राकेश श्रीवास्तव, भागीरथ आदि अध्यापक मौजूद रहे।