मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर का हुआ फिता काटकर किया शुभारंभ,दो महिने चलेंगे शिविर
सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)
सुमेरपुर- मुख्यमंत्री द्वारा महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ के तहत सुमेरपुर व तखतगढ़ नगर पालिका सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी सोमवार से शिविर का शुभारंभ किया गया । इसी के तहत सुमेरपुर व तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में शिविर का उद्घाटन पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ रंजू रामावत व एसडीम हरि सिंह देवल द्वारा फीता काटकर किया।
इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह देथा, तखतगढ़ नगर पालिका अधिशासी मदन लाल तेजी द्वारा माला , साफा शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने महंगाई राहत शिविर के बारे में विस्तृत में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नगरपालिका कर्मचारियों को आमजन के रजिस्ट्रेशन में तत्परता दिखाने की बात ।
इधर कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी रामावत द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बढ़त, बचत, राहत के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए आमजन के रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी दी गई । हाथ ही व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे शिविर के दौरान ऐसी ही व्यवस्था बनाए रखें ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो। इस दौरान उप प्रधान गजेन्द्र सिंह राणावत, हनवंतसिंह खिवांदी,देविसिंह, माधुसिंह सहित नगरपालिका पार्षद एवं नगरवासी उपस्थित रहे।