जमीन के लिए गिरा जमीर, बुजुर्ग पिता पर बेटे ने बरसाए लट्ठ: बहू व पोती ने गला दबाकर की पिटाई
जहां माता पिता को उसके संतान द्वारा भगवान तुल्य मान कर उनकी पूजा की जाती है, ऐसे में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ से रिश्तो को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है जहां जमीन के लिए एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता पर लट्ठों की बौछार कर दी जिसे बचाने के लिए कोई नहीं आया वही बुजुर्ग की पुत्रवधू और पोती ने भी बुजुर्ग की गला दबाकर जमकर पिटाई की पूरी घटना का 42 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने भी वीडियो को देखा उसकी रूह कहां पर थी
वायरल वीडियो अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मौजपुर का बताया जा रहा है रिश्तो को तार-तार कर देने वाले इस मामले को लेकर जमीनी विवाद बताया जा रहा है वायरल वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है
वायरल वीडियो में सरेआम धोती कुर्ता पहने एक बुजुर्ग महिला और युवती नोच नोच कर उसका गला दबा ती हुई दिखाई दे रही है बुजुर्ग उन से छूटने की कोशिश करता दिखाई देता है लेकिन उसकी सारी कोशिशें नाकाम रहती हैं महिला बुजुर्ग के पीछे से पकड़ कर मारपीट करती हुई दिखाई देती है जूती पूरी मशक्कत के साथ हैं बुजुर्गों को काबू करने का जतन करती हुई दिखाई देती है वायरल वीडियो में देखने से लगता है कि महिला और युवती बुजुर्ग की जान की प्यासी हैं
वही पासी में खड़े अज्ञात व्यक्ति द्वारा मामले का वीडियो बनाया गया लेकिन बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई, वही महिला और युवती बुजुर्ग से कशमकश करती नजर आ रही थी इतने में नीली शर्ट पहन कर आए व्यक्ति ने आते ही बड़ी लाठी उठाई और बुजुर्ग पर वार कर दिए हम आपको बता दें कि मुझे पर लटके बरसाने वाला कोई शख्स और नहीं बल्कि बुजुर्ग का बेटा है
जैसे ही बुजुर्ग कि बड़े वे छोटे बेटे कमलेश और जयराम को घटना का पता चला तो उन्होंने अपने मजे ले भाई दौलतराम की अच्छी खासी धुनाई कर दी और पुलिस में शिकायत दी मारपीट के दौरान दौलत राम और उसकी पत्नी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया
लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि मौजपुर निवासी बुजुर्ग मिश्रा लाल सैनी 64 वर्ष के तीन बेटे हैं जिनमें बड़ा कमलेश मजला दौलतराम और सबसे छोटा जयराम है, बताया जा रहा है कि मिश्रीलाल ने अपने बड़े और छोटे बेटे कमलेश और जयराम के नाम जमीन कर दी लेकिन मछली बेटे को जमीन में से कोई हिसाब नहीं दिया इसलिए दौलतराम और उसका परिवार अपने पिता की जान का दुश्मन बन गया शनिवार को दौलत राम की पत्नी और बेटी ने मिश्रा लाल के साथ मारपीट शुरू कर दी और दौलत राम भी वहां आ गया जमीन नाम नहीं हुई तो उसका भी पारा चढ़ गया और बुजुर्ग पिता पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया, वहीं थाना अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि दौलत राम ने भी अपने दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें सबसे छोटे भाई जयराम को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है