शिक्षा विभाग ने जारी की नई अधिसूचना, सर्दी में स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ीं: जाने कब तक बंद रहेंगे स्कूल
शीतकालीन अवकाशो के बाद एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है हाडकपा देने वाली सर्दी से जहा जन जीवन अस्तव्यस्त हो रहा है एसे मे छोटे छोटे मासूम बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों मे 21 जनवरी तक सर्दीयो की छुट्टियां रहेंगी
हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां और आगे बढ़ा दी गई हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार, अब 21 जनवरी तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। इससे पहले 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गईं थीं। दरअसल, अभी भी ठंड से कोई राहत नहीं है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
हालांकि, शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों में कक्षाएं निरंतर लगेंगी। अधिसूचना में कहा गया है कि, बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं पूर्व की भांति लगातार लगाई जाएंगी ताकि स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी कराई जा सके। सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगेंगी।