सेना में अग्निपथ भर्ती को लेकर रेवाडी में युवाओं का उग्र प्रदर्शन, बस अड्डे से बस का संचालन पूरी तरह से बंद
ये तस्वीरें हैं रेवाडी बस स्टैंड ओर वहां के मुख्य बाजार की जहाँ सेना में अग्निपथ भर्ती को लेकर युवाओ में भारी रोष है जिसके विरोध में युवाओं ने जमकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस अग्निपथ भर्ती को युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात बताया और कहा कि सरकार बेरोजगारी को लेकर अपनी साख बचाने के लिए युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा रही है जो कतई उचित नहीं। चार साल की नौकरी का लॉलीपाप देकर सरकार इनके भविष्य से खिलवाड़ नहीं तो ओर क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि चार वर्षों की यह अग्निपथ भर्ती युवाओँ को अपराधी बना देगी क्योंकि चार साल बाद वह कहाँ जाएंगे सिर्फ अपराध का रास्ता इख्तियार करने के, सरकार को इसपर गहनता से विचार करना होगा। जबतक सरकार अपना फैसला नहीं बदलती यह पर्दर्शन यूँही चलते रहेंगे। इस दौरान भारी पुलिस बल के होते हुए बसों का संचालन पूरी तरहं ठप्प रहा।