रीको जी एस एस पर कार्य करते करंट से कर्मचारी झुलसा
खैरथल, अलवर (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी एस एस पर ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बांधते समय करंट लगने से कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया।
बताया जा रहा है कि कर्मचारी राजेश पुत्र नानग राम सैनी निवासी गीता कालोनी खैरथल अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जी एस एस पर ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ जाने पर वह जीओ काट कर ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, लेकिन लाइन में करंट प्रवाहित होने से अचानक तेज करंट का झटका लगा। जिससे सिर से लेकर नीचे पंजे तक झुलस गया। सूचना मिलते ही जी एस एस के सभी कर्मचारी तुरंत घायल को कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल में ले गए, जहां डॉ माहेश्वरी ने प्राथमिक उपचार के बाद अलवर बर्न यूनिट के लिए रैफर कर दिया। उधर, अस्पताल के चिकित्सक डॉ माहेश्वरी ने बताया कि कर्मचारी लगभग 35 प्रतिशत झुलस गया है।हालत ख़तरे से बाहर है। इधर, लोगों ने आरोप लगाया है कि निगम कर्मचारियों के पास सुरक्षा सामान की कमी की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन निगम अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।