महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत हुआ समूह परिचर्चा का आयोजन
खैरथल,अलवर(हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी किशनगढ़बास के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान का अधिकार विषय पर विशेष समूह परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में रिंकी खातून ने लोकतंत्र में मतदान प्रक्रिया की आवश्यकता पर विचार प्रस्तुत किए। तुषिता जोशी ने मतदान क्या है विषय पर अपने विचार रखे।
नोवेश कुमार ने हमारा प्रतिनिधि कैसा हो विषय पर वार्ता प्रस्तुत की। राहुल वर्मा ने मतदान जागरूकता के अपने निजी अनुभवों को साझा किया। कुमकुम कुमारी ने अच्छे प्रतिनिधि के गुणों पर प्रकाश डाला। काजल रसगोन ने परिवार में मतदान के लोकतांत्रिक अधिकार का स्वतन्त्रतापूर्वक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। संजना ने मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहने का संदेश किया। कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने मैं भारत हूँ गीत का गायन किया तथा मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान के अधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ विजय गुप्ता, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, सौम्या बारेठ तथा श्री राजवीर मीणा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मुस्कान, सुमन, लक्की, नितिन, नवीन, पंकज, राहुल, साहिल, आरती, पायल, रीना, शबाना, कंचन, रेखा, नैना आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।