कस्बे के अग्रवाल मार्केट में आधा दर्जन बदमाशों ने एक दुकानदार के साथ की मारपीट, दुकान में तोड़फड़ कर की लूटपाट
कठूमर / अशोक भारद्वाज । कठूमर उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को दिन दहाडे अग्रवाल मार्केट में जैन स्वीटस के दुकान मालिक राजेंद्र प्रसाद जैन पर अज्ञात करीब एक दर्जन बदमाशों ने लाठी सरिया से जानलेवा हमला किया। और दुकान में भी तोड़फोड़ और दुकान के गल्ले मे से सात आठ हजार रूपये लूट लिए। हमले में दुकान मालिक राजेंद्र प्रसाद जैन के चोटे आई हैं ।और पास ही में एक दुकानदार के पैर में चोट आई। इस दौरान व्यापारियों के इकठ्ठा होने पर हमलावर युवक मौके से भाग गये। दुकानदार पर इस तरह दिन.दहाडे हमले से लोगो में आक्रोश व भय व्याप्त हो गया।
दुकान मालिक राजेंद्र प्रसाद जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर 2:00 बजे सामोली निवासी अवतार सिंह पुत्र दयासिंह गुर्जर व एक अन्य छात्र दो छात्राओं को लेकर दुकान पर समोसा खाने के लिए आए । समोसे लेने के बाद वह दोनों लड़के उन लड़कियों को दुकान के ऊपर बने कमरों में ले जाने लगे ।तो दुकानदार ने इसका विरोध करते ऊपर जाने से रोक दिया।इस पर युवक दुकानदार को गाली गलोच करते हुए देखने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद आरोपी छात्र अवतार सिंह व उसके पांच नकाबपोश साथी हाथों में डंडा एवं सरिया लेकर आए। और जान से मारने की नियत से दुकानदार पर हमला कर दिया। और पीडित के साथ लात घूंसों से भी मारपीट की। और दुकान में तोड़फोड़ कर ₹ बिक्री के पांच सात हजार रूपये लूट लिए। और दुकान का सामान इधर उधर बिखरा कर चले गए। सूचना मिलने पर एसएचओ रामकिशन मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में उनके गांव सामोली में दबिश कार्रवाई की गई। लेकिन युवक नहीं मिले। दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया और दुकानदारों ने सामूहिक रूप से बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की और जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
मुख्य आरोपी ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है, पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए ग्राम सामोली में दबिश दी गई।लेकिन आरोपी नही मिला।सभावित ठिकानो पर तलाश किया जा रहा है - सुरेश कुमार थाना प्रभारी कठूमर