पॉलिथीन हटाओ -पर्यावरण बचाओ की मुहिम निरंतर जारी --हिमांशु शर्मा
रामगढ़ अलवर अमित कुमार भारद्वाज । रामगढ़ अलवर किशन कुंड विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में पॉलिथीन हटाओ- पर्यावरण बचाओ अभियान की मुहिम निरंतर जारी है। इस अवसर पर किशन कुंड विकास समिति के पदाधिकारियों ने किशन कुंड, भैरव कुंड,धोली छतरी के आसपास के क्षेत्र पर जाकर प्लास्टिक की बोतले एवं पॉलिथीन जैसे कचरे को साफ किया जो कि वन्यजीवों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है! इससे वन्य जीवो में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है! वही प्रदूषण बढ़ता नजर आ रहा है,आमजन से अपील करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि प्लास्टिक और पॉलिथीन को खाने से वन्यजीवों की गत कई माह से मौतें हो रही है! इसलिए वन विभाग की ओर से भी इस विषय पर ध्यान दिया जाना चाहिए! श्रद्धालु एवं पर्यटको से भी अपील की जाती है,कि बाला किला वन स्थित क्षेत्र में कचरा एवं गंदगी ना फैलाएंl पॉलीथिन हटाओ-पर्यावरण बचाओ अभियान मैं सभी पदाधिकारियों ने वन्यजीव क्षेत्र में बिखरीहुई प्लास्टिक की बोतल, चाय पानी के गिलास, पॉलिथीन सहित अन्य कचरे को हटायाl परिंडा लगाओ - पक्षी बचाओ अभियान भी निरंतर जारी है, जिसमें इस भीषण गर्मी में पक्षियों को बिना जल के दम तोड़ना ना पड़े सभी शहर वासियों को अपने घर के छत पर इस भीषण गर्मी में दाना- पानी की व्यवस्था मूक पक्षियों के लिए करनी चाहिए l इस अवसर पर किशन कुंड विकास समिति के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, बंटू भाई, संरक्षक कैलाश चंद शर्मा, केजी गुप्ता, मोहन लाल शर्मा ,कुंज बिहारी सोनी, भूपेश पवार,अमित वर्मा, महेंद्र प्रजापत,पूर्व आयकर अधिकारी विशन कालरा, बबली भाई, ओम प्रकाश अरोड़ा, ओम प्रकाश सोलंकी, सत्यनारायण सोमवंशी,अशोक कुमार, बने सिंह , गोपाल टॉपला,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थेl