पहाडी पुलिस ने नौ गौवंश मुक्त कराया: तीन पिकअप जप्त -गौतस्कर फरार
पहाड़ी /डीग (भगवानदास)
पहाड़ी- पुलिस ने गुरूवार को गौतस्करो के चुंगल से गौहत्या को हरियाणा जा रहे नौ गौवंशो को मुक्त कराके तीन पिकअपो को जप्त किया है।जबकि गौतस्कर भाग जाने मे सफल हो गए है। पुलिस गौवध अधिनियम में मामला दर्ज कर अरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी रामअवतार मीणा ने बताया है की मुखबिर खास से मिली सूचना पर पुलिस के एएसआई गोपलसिह मीणा को जाप्ते साथ मौके पर भेजा गया जहॉ कडी नाके बंद की गई। गोपालगढ की तरफ से कान्होर गांव की तरफ आ रही तीन पिकअपो को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन गौतस्कर पिकअपो लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो पिकअपो मे से आठ गाय एक बछडा को मुक्त कराके पिकअपो का जप्त कर लिया है। गौवंश को गौशाला भेज दिया गया है। फरार गौतस्करो के खिलाफ गौवंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पिकअपो कीजॉच की जा रही है। गौतस्करी की तलाश शुरू कर दी गई है।
पिकअपो लिखे हिन्दु देवताओ के नाम
गौतस्करो ने गौतस्करी के लिए या तो चोरी की पिकअपो का उपयो गया है जिनकी पुलिस जॉच करने में जुटी है। पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअपो के उपर राधे राधे व देवनारायण बाबा की जय जैसे नाम लिखे हुए हेै