पत्नी से दूर रहना एक पति को आया नापसंद: दामाद ने दांत से काट दी सास की नाक
मुरैना, MP (सत्येंद्र बर्मन)
पत्नी से दूर रहना एक पति को इतना नापसंद आया कि उसने अपने ही सास-ससुर को घायल कर दिया मुरैना के सिटी कोतवाली क्षेत्र में पत्नी के अलग रहने से बौखलाए पति ने रास्ता रोककर सास ससुर को घायल किया और अपनी 55 वर्षीय सास की नाक काट ली. अपराध को लेकर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी दामाद सहित 3 लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट का मामला दर्ज किया है
चांदपुर की रहने वाली रामखिलाड़ी बधेल (55) पत्नी रामहेत बघेल शुक्रवार की दोपहर वन स्टॉप सेंटर में रह रही अपनी बेटी श्यामसुंदरी से मिलने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रही थी। तभी घात लगाए खड़े आरोपी दामाद रिंकू बघेल, उसके पिता रमेश बघेल व अन्य रमेश ने रामखिलाड़ी की बाइक को रोक लिया और महिला को बाइक से नीचे खींचकर जमीन पर पटक लिया।
आरोपी दामाद ने गुस्से में अपनी सास रामखिलाड़ी की नाक को दांत से काट लिया। जिससे उसमें से खून निकलने लगा। बाइक गिरने से रामखिलाड़ी के पति रामहेत बघेल के पैर में चोट आ गई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी दामाद रिंकू बघेल उसके पिता रमेश बघेल व एक अन्य राजू बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रिंकू बघेल की पत्नी श्याम सुंदरी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया है। इसलिए पुलिस ने उसे वनस्टॉप सेंटर पहुंचा दिया। इस बात से खफा आरोपी रिंकू बघेल ने वारदात कर दी।