रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानेटी मुख्यालय पर आज व कल दो दिन तक आयोजित होगा महंगाई राहत कैम्प -- रैणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीना
कैम्प मे ज्यादा से ज्यादा आकर अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराये और गहलोत सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठावे -- रैणी प्रधान
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानेटी मुख्यालय पर सोमवार व मंगलवार दो दिन तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार महंगाई राहत कैम्प का आयोजन होगा जिसमे राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन का रजिस्ट्रेशन होगा।
यह कानेटी पंचायत प्रधान रैणी की गृह पंचायत है इसलिए भी रैणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीना व स्थानीय सरपंच मुकेशी कमलेश मीना ने मिडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा कैम्प मे आए और अपना रजिस्ट्रेशन कराये तथा गहलोत सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेवे और अपना अन्य कोई भी प्रशासन सम्बन्धित काम है तो उसके लिए भी आ सकते है क्योंकि सारा रैणी उपखण्ड स्तरीय प्रशासन भी दोनो दिन कानेटी पंचायत मुख्यालय पर ही उपस्थित रहेंगे। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी ) के द्वारा दी गई है।