मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हुआ पौधारोपण
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्य किया गया। प्राचार्य डॉ राव सज्जन सिंह से बताया कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आम, नीम, पीपल, बरगद, सीसम, जामुन, कदम सहित कई प्रजातियों के पौधे लगाए गये। प्राचार्य डॉ राव ने बताया कि इस मौके पर महाविद्यालय खेल परिसर में लगाए गये पौधो के संरक्षण व देखभाल व उनके ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 400 पेड़ लगाए जायेंगे जिनमे प्रत्येक संकाय सदस्य 5 पौधो के सार संभाल की जिम्मेदारी लेंगे। इस दौरान एनएसएस के स्वयं सेवक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रतिराम जाटव, टीकम चंद, डॉ भगत सिंह, राकेश मीना, वरिष्ट संकाय सदस्य डॉ प्रकाश चंद मीना, डॉ पी एम मीना, डॉ एस डी मीना, डॉ सुमेर सिंह बैरवा, डॉ देशराज वर्मा, डॉ जगफूल मीना, डॉ जगजीत सिंह कविया, डॉ अशोक मीना, डॉ गिरधारी लाल मीना, डॉ जगत सिंह, डॉ रजनी मीना, डॉ मीनाक्षी मीना डा अंशु, डा वर्षा खंडेलवाल व सविता भदौरिया सहित सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।