सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में बैठक: 11 से 18 जुलाई तक बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के खेल मैदान में होगी भर्ती आयोजित
अलवर (राजस्थान) जिला कलक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अलवर में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में अलवर, धौलपुर, भरतपुर के अभ्यर्थियों के प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारी सौपे गए दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध रूप से करना सुनिश्चित करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रैली स्थल पर पानी, उचित बैठक व अन्य जरूरी तैयारियों को समय से पूर्ण करने निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए आने वाले तीनों जिलों के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना होवे इस के लिए कार्य योजना बनाकर उसे मूर्त रूप देवे। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीक, अग्निवीर तकनीकी अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) व अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पद पर अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल पीएन सिंह ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती के दूसरे चरण में 11 से 18 जुलाई तक अभ्यर्थियों की दौड व फिजिकल टेस्ट आदि का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार लिखित परीक्षा पहले आयोजित कराई गई है उसमें से उतीर्ण करीब 5 हजार युवा इस भर्ती दूसरे चरण में दौड आदि में भाग लेंगे। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया, भर्ती जाएगी।
ग्राउन्ड एवं प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने कहा कि सेना भर्ती के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रोडवेज व परिवहन विभाग से अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए निर्धारित वाहन व स्थानों पर समन्वय रखकर आवश्यक व्यवस्थाएं की