बानसूर पुलिस उपाधीक्षक सुनील जाखड़ ने ली व्यापारियों की बैठक
बानसूर (अलवर, राजस्थान /सोनू) बानसूर पुलिस उप अधीक्षक सुनील जाखड़ ने डीएसपी कार्यालय पर व्यापारियों की आपात बैठक बुलाई। बानसूर में हुई व्यापारी के साथ में बड़ी लूट के मामले को लेकर बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने व्यापारियों की बैठक की और बैठक के दौरान व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा कि आपके दुकानों पर नकाब पहनकर आने वाले लोगों का नकाब हटवाकर पहचान करके प्रवेश दे। ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आपकी दुकान के आसपास घूमता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। बता दे पिछले शनिवार को बानसूर में थोक व्यापारी की साथ रुपयों से भरा बैग लूटने ले गए थे 2 फरवरी को भी चप्पल जूते की दुकान से महंगे जूते पहनकर बाइक सवार बदमाश बगैर पैसे दिए फरार हो गए ऐसी घटनाओं से व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। लूट की घटना के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। इस दौरान बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि बानसूर में आए दिन अपराधिक घटनाओं को लेकर जनता को जागरूक रहना होगा और पुलिस का सहयोग करना होगा। बानसूर में लूट करने वाले तथा दुकानदारों से सामान लेकर पैसे नहीं देने वाले आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।जिनको शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान व्यायाम मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, हंसराज गोलिया, अन्नू अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, दीपक शेखावत, मुकेश सिंह शेखावत, कान्हाराम पुरोहित, रूपा हलवाई, सहित व्यापारी मौजूद रहे।