बानसूर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
बानसूर (अलवर, राजस्थान /सोनू) बानसूर में बढ़ते अपराध को लेकर बानसूर में शांति व्यवस्था कायम रहे।इसी को लेकर अलवर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़, थानाधिकारी हेमराज सराधना सहित आरएसी के जवान मौजूद रहे।इस दौरान अलवर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो तथा अपराधियों में भय हो इसी उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है। बानसूर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना तथा लूट की घटना के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस प्रयासरत है तथा जगह-जगह उन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम कार्य कर रही है। फायरिंग मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है और जल्द ही फायरिंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही लूट के आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है और लूट का भी जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।