पत्रकार की पत्नी के निधन से मीडिया जगत मे फैली शोक की लहर
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर : लंबे समय से बीमार चल रही वरिष्ठ पत्रकार बिन्टू गुवारिया की पत्नी संजू देवी (34) का जयपुर के मरुधर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार पत्रकार की पत्नी संजू देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी और उनका करीब पिछले कुछ दिनों से जयपुर के मरुधर अस्पताल में इलाज चला रहा था। उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार सती आश्रम के पास श्मशान घाट में किया गया। पत्रकार संघर्ष के संगिनी तौर पर साथ निभाने वाली पत्रकार की पत्नी संजू देवी के अचानक जाने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और अलवर जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई है। वही मृतका संजू के एक बेटी और एक बेटा हैं। जैसे ही इस घटना की सूचना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को लगी तो गुवारिया मोहल्ले में स्थित पत्रकार बिन्टू गुवारिया के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। पत्रकार बिन्टू गुवारिया द्वारा अपनी पत्नी संजू देवी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया गया। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। आखिरकार शुक्रवार सुबह संजू देवी ने दम तोड़ दिया। इस घटना को जो भी सुना वह हतप्रभ हो गया। शोक संवेदना प्रकट करने वालो में भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कपूरिया, जार जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान अलवर इकाईयू के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, पत्रकार प्रदीप जांगिड़, पत्रकार सुनील कुमार शर्मा, पत्रकार राजेश सैनी, सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर सैनी, वार्ड पंच दिनेश भार्गव, नरेंद्र सिंह शेखावत, उपसरपंच आकाश अग्रवाल, कन्नू सोनी, मोनू शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।