मिर्जापुर के मेघवाल कॉलोनी करीबन एक माह से अंधेरे में विधुत विभाग नही दे रहा ध्यान
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मुंडावर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हूलमाणा के गांव मिर्जापुर के मेघवाल मोहल्ले में करीब एक से ट्रांसफार्मर जला होने के कारण मोहल्लेवासियों को पेयजल समस्या व विधुत समस्या से जूझना पड़ रहा है।विधुत विभाग आज तक ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नही कर पाया है जिसके कारण शनिवार को मिर्जापुर के मेघवाल समाज के लोगो ने विधुत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया।ग्रामीण विक्रम धनवाल व बीएस धनवाल ने बताया कि विधुत विभाग मोहल्लेवासियों को बार बार टरकाने का काम कर रहा है।
समस्या को लेकर ग्रामीण बार बार विधुत विभाग के चक्कर लगा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ रही है साथ ही आर्थिक, समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ रही है।समस्या के कारण ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है साथ विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बिना विधुत के बाधित हो रही है।प्रदर्शन के दौरान सूरज, रतन मास्टर,उदय कवर,सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश गुप्ता,पूर्ण धनवाल ,विक्रम ,आशीष सहित काफी लोग मौजूद रहे।
आरएन शर्मा (सहायक अभियंता सोडावास) का कहना है कि:- ग्रामीणों की समस्या जायज है लेकिन प्रक्रिया में थोड़ा समय भी लगता है पहले ग्रामीणों का ट्रांसफार्मर 16 केवी का था लेकिन लोड होने के कारण बढ़ोतरी होकर सोमवार तक 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा