अलावड़ा में 29वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन:खेल को खेल की भावना से ही खेलने से बढता है भाईचारा
रामगढ़, अलवर (राधेश्याम गेरा)
खेल को खेल की भावना से ही खेलने से बढता है भाईचारा और आत्म विश्वास यह कहना है समाज सेवी ताहिर भाई का।
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान पर सोमवार को लवली क्रिकेट क्लब द्वारा 29वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अलावडा़ सरपंच जुम्मा खान, समाज सेवी ताहिर भाई और जगदीश गेरा द्वारा फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता के मैच का शुभारंभ समाज सेवी ताहिर भाई निदेशक गोल्डन ग्रुप मुंबई द्वारा बैटिंग कर किया। लवली क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष असरफ खां ने बताया कि प्रति योगिता में 32 टीमें भाग ले रही। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 171000 ₹ और द्वितीय विजेता को 81000₹ पुरुस्कार में दिए जाएंगे। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए सरपंच जुम्मा खान ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है। युवाओं को अपनी शिक्षा और रोजगार के साथ साथ खेलना भी जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल भावना से खेलने से लोगों के बीच एकता और भाईचारा का संदेश जाता है। अंत में समाज सेवी ताहिर भाई ने प्रतियोगिता आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आगे भी इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करते रहते रहें ऐसी मेरी शुभकामना है।
लवली क्रिकेट क्लब सदस्यों द्वारा उद्घाटन करता ताहिर भाई, मुख्य अतिथि सरपंच जुम्मा खान,विशिष्ट अतिथि अलावड़ा पुलिस चौकी कांस्टेबल संतराम,भामाशाह जगदीश गेरा दूधिया,पंच आसम खान,सहीम खान सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच रब्बा का और मांदला कला गांव की टीम के बीच हुआ। जिसमें रब्बा का गांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 77 रन बनाए। जबकि मंडला कला गांव की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए 6 विकेट खोकर पांच विकेट से मैच को जीत टूर्नामेंट में अपना स्थान बनाए रखा। प्रतियोगिता के अंपायर्स पुष्पेन्द्र पवार व शशिकांत शर्मा, थर्ड अंपायर पीटीआई फजरू खां रहे।मंच संचालन पुष्पेंदर पवांर द्वारा किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर क्लब अध्यक्ष अशरफ खा सदस्य पटवारी खा,लक्ष्मण शर्मा, राहुल गुर्जर,शशिकांत शर्मा, जुबेर खान, अमित शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,लखन गुर्जर, महावीर गुर्जर,गगनदीप, विकास, अनीश,राजन, बबलू अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।