यातायात जागरुकता संगोष्ठी व रैली का आयोजन
कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी)
डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज की एन.एस.एस. की तीनों ईकाईयों द्वारा आयोजित विशेष शिविर के पॉचवें दिन सोमवार को यातायात जागरुकता संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एएसपी नेमसिंह ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों के पालन से बड़ी से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है। एएसपी ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने से देश में लाखों लोगों की अकाल मौत हो जाती है, इसके लिए हमें सावधानीपूर्वक सडक़ के बायें और चलना चाहिये। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने कहा कि वाहन शराब पीकर न चलाये व मोबाईल इत्यादि का प्रयोग कभी नहीं करें। प्राचार्य ने कहा कि यातायात के नियमों की जागरुकता से ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इससे पूर्व एएसपी ने यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली डाबला रोड़ मुख्य चौराहे से होते हुए वापस संस्था में पहुंची। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद धोलीवाल, ताराचन्द सैनी, नीरु सैनी, सहायक प्रोफेसर सुरेश कुमार रिवालिया, एस.के. शर्मा, नीरज, राधेश्याम, संतोष सैनी, पुनीत नागर, भारत सैनी, मंथलेश गुर्जर, रेखा यादव, हेमलता, भावना जोशी, मनीष मीणा, शालु शर्मा, बबीता मित्तल, चंचल, मन्नु शर्मा, केदारनाथ, हेमन्त सैनी समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे।