पुलिस थाना नारायणपुर में हुआ सीएलजी मीटिंग का आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर:-जिला कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक के रंजीता शर्मा, विद्या प्रकाश आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली, सुनील कुमार जाखड़ आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत बानसूर, के निर्देशानुसार दिनांक 4 सितंबर को थाना नारायणपुर के स्वागत कक्ष में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, व्यापारी गण, ग्राम पंचायत नारायणपुर सरपंच इत्यादि व्यक्ति उपस्थित रहे जिनसे उनकी पुलिस संबंधी समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया जिसे मिशन 2030 के संबंध में सुझाव लिए गए तथा फॉर्म भरवा गए
मीटिंग में व्यापारीगण एवं सरपंच ग्राम पंचायत नारायणपुर सरकारी अस्पताल के आसपास,ऊपरी किराया नारायणपुर,घाटा बाईपास पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में, आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए ऐसा मैजिक तत्वों द्वारा व्यापारीगण एवं आमजन को भ्रमित कर बाजार बंद करने, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने आदि अवांछनीय गतिविधियों आयोजित कर कानून व्यवस्था प्रभावित की जा सकती है इस संबंध में एवं मौजूदा सीएलजी सदस्य से चर्चा कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील, पुलिस गश्त के संबंध में चर्चा, ऐसा मैजिक तत्वों के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना देने के संबंध में चर्चा की गई