कांग्रेस के पास न विजन न रोड मैप: विकसित भारत-विकसित राजस्थान कार्यक्रम में बोले -मोदी
तिजारा हनुमान बगीची में आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत-विकसित राजस्थान' कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में राजस्थान की हर विधानसभा से जुड़े लाखों लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।आज राजस्थान के विकास के लिए 17 हजार के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकापर्ण हुआ है। जो अनेक विकास कार्यों से जुड़े हैं। ये योजनाएं राजस्थान के हजारों लोगों को रोजगार देने वाली है।
इस अवसर पर विधायक मंहत बालकनाथ महाराज ने सरकार की सभी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब मैं विकसित तिजारा की बात करता हूं, तो ये केवल शब्द भर नहीं है, ये केवल भाव भर नहीं है।ये हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने का अभियान है, ये गरीबी को जड़ से मिटाने का अभियान है, ये युवाओं के लिए अच्छे रोजगार बनाने का अभियान है, ये देश में आधुनिक सुविधाएं बनाने का अभियान है।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी तिजारा अनूप सिंह, उपखण्ड अधिकारी टपुकडा सत्यनारायण, तहसीलदार बसंत परसोया, नगर परिषद आयुक्त सुरेश कुमार, डीएसपी मुनेश कुमार, विकास अधिकारी इंद्राज कुमार, कनिष्ठ अभियंता सौरभ तायल, अध्यक्ष बनेसिंह बिधूड़ी, देशपाल यादव, रामेश्वर सैनी ,विक्रम यादव, देशपाल यादव, अजयपाल यादव, कपिल गुप्ता, पार्षद अनिल बंसल , मगतूराम सैनी, प्रधान कृष्ण सैनी, विरेन्द्र सैनी, कमल पटेल, दयानंद यादव, विक्रम यादव, कपिल गुप्ता, योगेश गुप्ता, भाजपा के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
- मुकेश कुमार