जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं वृद्धावस्था पेंशन पुनः शुरू होने पर शरबती देवी के चेहरे पर लौटी खुशियां
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
हर महीने के तीसरे गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में 22 फरियादी अपने परिवार लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के पास पहुंचे,जिसमें से 8 परिवेदनाओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया. कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कोटपूतली पंचायत समिति के सभागार में करीब 4 घंटे बैठ कर जनसुनवाई की, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें. वहीं उपखंड और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े.जनसुनवाई में 22 प्रकरणों में से 8 का मौके पर ही निस्तारण किया. शेष के त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष विभिन्न प्रकार के प्रकरण आए, इसमें खातेदारी संबंधित प्रकरण, मकान का पट्टे नहीं मिलने की परिवेदना, अतिक्रमण, विद्युत और पानी कनेक्शन, सीमाज्ञान, सड़क आबादी विस्तार से संबंधित परिवाद आए। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वृद्धावस्था पेंशन पुनः शुरू होने पर शरबती देवी के चेहरे पर लौटी खुशियां
कोटपूतली पंचायत समिति के वीसी सभागार में गुरुवार को कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं एडीएम श्री योगेश कुमार डागुर एवं एएसपी नेमसिंह ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में सुंदरपुरा निवासी वृद्ध महिला शरबती देवी उम्र 85 साल ने अपनी वृद्धावस्था पेंशन बंद होने की बात कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को बताई तथा अपनी वृद्धावस्था पेंशन को पुनः शुरू करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी से मौके पर ही बात करके वृद्ध महिला शरबती देवी का वेरिफिकेशन करवा कर उनकी वृद्धावस्था पेंशन पुनः शुरू करवाई। जनसुनवाई में मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन शुरू होने की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी।जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, एएसपी नेम सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी निर्मल जैन, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल, डीटीओ सुनील सैनी,जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपनिदेशक सुनील मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विपिन चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।