अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई आयोजित

Jun 16, 2023 - 16:34
Jun 16, 2023 - 17:43
 0
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई आयोजित

अलवर (अलवर, राजस्थान/रितीक शर्मा ) अलवर जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को 21 जून को जिले में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्व में ही सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए विभागीय योग प्रशिक्षकों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के योग प्रशिक्षकों का चयन करें एवं उनकी सूची उपलब्ध कराए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि कार्यक्रम का प्रचार प्रसार फ्लैक्स व बैनर के जरिए कराकर आईईसी गतिविधियां आयोजित करावे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम का हिस्सा बन सके। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था करे। साथ ही इसी प्रकार की व्यवस्थाएं भी ब्लाॅक स्तर पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यूआईटी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि समयबद्ध रूप से स्टेज निर्माण, माईक व्यवस्था, एलईडीस्क्रीन, लाईट व्यवस्था, जरनेटर आदि व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर पानी व साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय, डस्टबीन, एवं अग्नि शमन वाहन व्यवस्था करावे। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को यातायात व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में विभागीय कार्मिकों को निर्देशित कर कार्यक्रम का ग्राम स्तर तक अधिकाधिक प्रचार प्रसार करावे। उन्होंने जिला परिषद के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि पंचायत समिति व ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। उन्होंने सीडीईओ को निर्देशित किया कि राजकीय व निजी विद्यालयों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करावे। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि योग कार्यक्रम के लिए योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था करावे व उनकी सूची उपलब्ध करावे। बैठक में एसीएम सुश्री नवज्योति कांवरिया, सीएमएचओ डाॅ. श्रीराम शर्मा, सीडीईओ नेकीराम, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक  ऋषिराज सिंगल, आईसीडीएस के उप निदेशक जितेन्द्र मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. उमादत शर्मा एवं नगर परिषद व यूआईटी के अधीक्षण अभियन्ता सहित संबंधित अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................