बीएसएनएल ने बानसूर में 5 ग्राम पंचायतों में लगाए निशुल्क इंटरनेट कनेक्शन
बानसूर (अलवर, राजस्थान /सोनू) बानसूर ब्लॉक के भारत संचार नगर निगम लिमिटेडग्राम कार्यालय पर भारत संचार निगम लिमिटेड उप महा प्रबंधक रमेश चन्द मीणा द्वारा बानसूर ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ने के लिए बानसूर ब्लॉक के बीएसएनल कार्यालय पर ओलएटी का उद्घाटन किया गया है उप महा प्रबंधक रमेश चन्द मीणा ने बताया कि बानसूर ब्लाक की सभी 46 ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ दिया जाएगा ब्लॉक को रोल मॉडल ब्लॉक के रूप में चुना गया है।जागृति एंटरप्राइजेज के प्रबंधक लेखराज सैनी ने बताया कि बानसूर ब्लॉक के प्रत्येक गांव को हर घर फाइबर इंटरनेट योजना से जोड़ा जाएगा जिसमें बानसूर ब्लॉक के बीएसएनल कार्यालय पर दितीय ओलएटी का उद्घाटन किया गया है बानसूर ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा जिसमें गिरूड़ी ,होलावास, इंद्राणा ,खोहरी, लेकड़ी आदि शामिल है प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 कनेक्शन निःशुल्क लगाए जाएंगे एवं इच्छुक ग्रामीण को फाइबर इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।बीएसएनल हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के माध्यम से अलवर जिले की ग्राम पंचायतों में रहने वाले ग्रामीण अब घर बैठे टीवी पर खेती-बाड़ी की जानकारी के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा पाएंगे और बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़ सकेंगे।इस कार्यक्रम में डीजीएम आर सी मीणा, आर बी मीणा, मुकेश मेहरा, कनिष्ठ अभियंता नितेश शर्मा, जागृति एंटरप्राइजेज प्रबंधक लेखराज सैनी ओमप्रकाश, सुभाष चंद यादव, पूर्ण चंद यादव, रामसिंह कुम्हार, पूर्ण चंद सैनी आदि उपस्थित रहे।