नगरपालिका की ढिलाई से बारिश बनी आफत
लक्ष्मणगढ़,अलवर (कमलेश जैन)
लक्ष्मणगढ़ कस्बे में नगर पालिका की ढिलाई से हल्की बारिश ही आफत बन जाती है । स्टेट हाईवे के मुख्य मार्ग मालाखेड़ा रोड नए बस स्टैंड मोदी पेट्रोल पंप के सामने जालूकी रोड से लेकर कस्बे की सड़कों पर जगह जगह बरसात का पानी भर जाता है । सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से बारिश से पहले नाले और नालियों की सफाई ठीक तरह के नहीं होने से मुख सड़कों पर पानी भर जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ प्रभावशाली लोग नालों की सफाई करने में मालाखेड़ा रोड स्थित दुकानदार खाई में जाने वाले पानी मे बाधक बने हुए हैं। नालो के ऊपर अतिक्रमण किया हुआ है जिससे नालो से होकर पानी नहीं निकलता है। कस्बे में हल्की बारिश से ही मार्ग पर पानी ही पानी बरसात का नजर आता है। नगर पालिका प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए ताकि बरसात का पानी नालो से होकर निकल सके। मुख्य सड़कों पर पानी की समस्या से निजात मिल सके।जलभराव के चलते मालाखेड़ा रोड से गुजरने वालों को नालो का गड्ढों का अंदाजा नहीं होता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। कस्बे के मेन रोड के 2 से अधिक ऐसे प्वाइंट हैं।जहां लोग हादसे का शिकार होते हैं। संवाददाता ने गुरुवार को ऐसे ही खतरनाक स्थलों का जायजा लिया।