विवाहिता की दहेज हत्या के मामले में रामगढ़ थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ थाना पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या के आरोप में पांच आरोपी ससुरालजनों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने मृतक विवाहिता रवीना के पति महबूब पुत्र ईस्लाम जाति मेव (27) निवासी नाकचपुर सहित हबीब उर्फ हब्बी पुत्र ईस्लाम ( 23) साल,माना पत्नी ईस्लाम( 50)निवासी नाकचपुर पुलिस थाना रामगढ, शेरमोहम्मद उर्फ बन्दर पुत्र जुम्मा (60) निवासी सिरमोली थाना सदर, रिहान पुत्र शेर मोहम्मद उर्फ बन्दर (31) निवासी सिरमोली थाना सदर को दहेज हत्या व प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एएसआई बंसीलाल बेरवा के अनुसार जुलाई 2018 में मृतक विवाहिता के भाई अली मोहम्मद पुत्र जुहरू मेव निवासी नांगल सेदू थाना सदर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बहन रवीना की शादी जून 2013 में महबूब पुत्र इस्लाम निवासी नाकचपुर के साथ की थी। शादी के बाद से ही बहन रवीना को दहेज में ट्रेक्टर व दो लाख रू. की माँग को लेकर रवीना का पति महबूब, ससुर इस्लाम, सास माना, देवर हब्बी व इनके रिश्तेदार बन्दर पुत्र जुम्मा व रिहान निवासी सिरमोली व महबूब का जीजा सरजीत निवासी गोठडा, रबीना को तंग व परेशान एवं मारपीट करते थे।
उपरोक्त आरोपियों ने 8 जुलाई 2018 को एकराय होकर बहिन रवीना की हत्या कर दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।थाना अधिकारी के अनुसार तमाम गवाहों और साक्ष्यों की तफ्तीश के बाद आरोपियों को दहेज प्रताड़ना एवं हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।