विधायक की अभिशंषा पर क्षेत्र में 9 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने की हुई घोषणा
कठूमर (अलवर, राजस्थान) कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र में नौ राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलने की घोषणा हुई। जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
राज सरकार के 2022-23 बजट घोषणा के अनुसार राज्य में शहर की एक हजार व ग्रामीण क्षेत्र की एक हजार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम खोलने की घोषणा की गई थी।
जिसमें बच्चों को अब ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। और यह शिक्षा विभाग में बहुत बड़ा ऐतिहासिक कार्य है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा ग्राम कठूमर, गारु, मैंथना, सौंख,भनोखर, रोनिजाथान, समूची, जावली एवं खेड़ली गंज की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में खुलने की हुई घोषणा।
घोषणा होने के साथ ही पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश उर्फ पिंकू श्याम शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिब्बो राम बराड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगराम शर्मा सहित सरपंचों और ग्रामीणों ने विधायक बाबूलाल बैरवा का आभार जताया। लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।