माचाड़ी व्यापार मंडल ने की नालों की सफाई की मांग:प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में-व्यापार मंडल अध्यक्ष
रितीक शर्मा ,गोलाकाबास(अलवर)
माचाड़ी- अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे में बस स्टैंड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड के दोनों ओर बनाए गए नालों में लोगों के द्वारा मिट्टी डालकर भर दिये जाने और नाले पर पटाव कर दिये जाने व नालों को बंद कर दिए जाने की शिकायत कई बार रात्रि चौपाल कलेक्टर, कैंप प्रशासन गांवों के संग,महंगाई राहत कैंप माचाड़ी व sdm रैणी को उनके कार्यालय में दी गई। इसके अलावा 181 पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद भी आज तक कोई कारवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि जब पोर्टल पर बात की जाती है तब पोर्टल से जवाब मिलता है की पंचायत द्वारा आपका निस्तारण करवा दिया गया है। जबकि धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हर बार प्रशासन केवल आश्वासन देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं।इस स्थित में नालों में जमा मिट्टी के कारण माचाड़ी गांव के बस स्टेंड पर पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी सी बरसात में ही सड़क पर पानी जमा हो जाने से यातायात बाधित हो रहा है।
सड़क पर बरसात का पानी इन गड्ढों में भर जाता है जिससे गड्ढों का पता नहीं चल पाता जिसके कारण दुर्घटनाएं होती रहती है। अवरुद्ध नालों तथा वहां पर इकट्ठी हुई गंदगी से बदबू आने पर संक्रामक बीमारी पहलने का भय भी बना रहता है।व्यापार मंडल व कस्बे वासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं।इसी वजह से प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। नालों में जमा मिट्टी को निकलवाने की व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश रावत,अध्यापक बिमलेश भदोरिया,उमेश काठ,डॉक्टर सीताराम, महावीर सहाय, ठेकेदार धर्म सिंह धाकड़,बबली काठ,ख्याल राम सैनी, ओमप्रकाश खरादी, नागराज शर्मा सहित अनेक लोगो ने प्रशासन से मांग की है।