दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम: प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मतदाताओं को जागरूक करने की दिलाई गई शपथ

Nov 16, 2023 - 16:48
 0
दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम: प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मतदाताओं को जागरूक करने की दिलाई गई शपथ

सकट (अलवर/राजेन्द्र मीना) सकट कस्बे की बड़ी-बाड़ी सैनीयो के बास में यूथ स्पोर्ट्स क्लब सकट के तत्वधान में तृतीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजक भागचंद सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मतदान जागरूकता स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बीएलओ राजेंद्र शर्मा के द्वारा 25 नवंबर को 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में 16 से 35 वर्ष तक के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 3 किलोमीटर व 400 मीटर लंबी दौड़ का लक्ष्य रखा गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ किशन लाल मीणा एवं फूलचंद सैनी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच विश्राम मीणा ने बताया कि 3 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शौकीन खान किशनगढ़ बास खैरथल प्रथम स्थान पर तो राजगढ़ के आशीष सैनी द्वितीय स्थान पर व सबडावली बसवा के नरेश गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे। 

वही 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मणगढ़ के ताहिर खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं राजगढ़ के आशीष सैनी द्वितीय स्थान पर तो लक्ष्मणगढ़ के समय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। आयोजक समिति ने 3 किलोमीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 31सौ रुपए नगद व ट्रॉफी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 11 सौ रुपए नगद व ट्रॉफी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 सौ रुपए नगद व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। वही 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 11सौ रुपए नगद व टॉफी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 सौ रुपए नगद व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य 15 खिलाड़ियों को मेंडल भेंट किए गए। इस मौके पर कल्याण सहाय पंच, मदन लाल सैनी, कैलाश प्रसाद मीणा, मोरपाल सैनी, हरिमोहन सैनी, मनीष सैनी, भोलू राम सैनी, सुंदरलाल सैनी, रामफूल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे‌। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................