पिता ने ही की थी बेटी की हत्या, दो साल के बाद पुलिस का खुलासा
हत्या के मामले का दो साल करीब दो महीने बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की बाबूलाल मीना को अपनी बेटी व बेटे के साले के बीच अफेयर रास नहीं आया और अपनी ही बेटी हीना की खेत में गोली मार कर हत्या कर दी थी
मालाखेड़ा, अलवर
अलवर जिले में मालाखेडा थाना क्षेत्र कलसाड़ा गांव में 10 अगस्त 2020 को युवती की गोली मारकर हत्या कर दि थी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दि थी लेकिन उस समय किसी को पता नहीं था कि पिता ने ही बेटी की हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के बारे में बताने पर 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था।
मालाखेडा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उस समय यह किसी को पता नहीं लग पाया था कि हत्या किस ने की। पुलिस इस मामले में बराबर जांच में लगी थी। कई सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस ने अब उसी के पिता बाबूलाल मीना को गिरफ्तार किया है। 10 अगस्त 2020 को बाबूलाल मीना ने अपनी ही बेटी हीना की खेत में गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे आरोपी पिता की बेटी व बेटे के साले के बीच अफेयर होना पाया गया है। जो पिता को रास नहीं आया। इसके बाद बेटी को खेत में बुलाकर उसे गोली मार दी थी। आरोपी अपने बेटे के साले की हत्या करना भी चाह रहा था। पुलिस ने 10 अगस्त 2020 की हत्या के मामले का दो साल करीब दो महीने बाद खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया। इसके बाद यह पूरी कहानी पता लगी है। अभी पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है।