कठूमर विधायक ने जबड़े को निकालकर हाथ में रख देने की कह दी बात: नगरपालिका बनाने की मांग का मामला
कठूमर,अलवर
कठूमर को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर भाजपा के कठूमर मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज के भाषण को लेकर विधायक बाबूलाल बैरवा ने जबड़े को निकाल कर हाथ में रख देने की कह दी बात - कोंग्रेस विधायक इससे पूर्व खुद को दलित विधायक बताकर परसादी लाल मीणा एवं महेश जोशी पर उनका काम नहीं करने का आरोप लगा चुके है गौरतलब है कि कठूमर को नगर पालिका बनाने की मांग कई वर्षों से चली आ रही है लेकिन बजट में नगर पालिका की घोषणा नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों ने आक्रोश जताते हुए शनिवार को कठूमर कस्बे को सांकेतिक रूप से बंद करते हुए विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल विधायक बाबूलाल बैरवा से उनके निवास पर मिलने पहुंचा जहां पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि अभी बजट सत्र चल रहा है घोषणा हो सकती है जिस पर उन्होंने पत्रकार वार्ता में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज को लेकर यह बात कह डाली।
कठूमर कस्बे की जनसंख्या 15 हजार के करीब है और आसपास के कई गांव जोड़कर कठूमर नगरपालिका बनना प्रस्तावित था और विरोध कस्बे सर्व समाज के द्वारा दर्ज कराया गया था लेकिन विधायक के द्वारा एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करना आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि विरोध प्रदर्शन की रैली में वाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथों में झाड़ू लेकर विरोध जताया था वही रैली में जाटव समाज सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बे के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे लेकिन एक जनप्रतिनिधि के द्वारा जहां विधानसभा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी को यहां पर निभाया नहीं गया और मीडिया के कैमरे के सामने ही भड़काऊ भाषण दे डाला जिनके जिम्मे क्षेत्र में सद्भाव भाईचारा और सौहार्द बनाने की जिम्मेदारी हो वही यहां का सौहार्द भाईचारा बिगड़ने पर आतुर हो तो यहां का रखवाला कौन होगा।