आरबीआई जयपुर की अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी ने पाया दूसरा स्थान
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जयपुर द्वारा आयोजित स्कूली विद्यार्थियों की वित्तीय साक्षरता पर अलवर जिले की जिला स्तरीय अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पावना होटल शांतिकुंज अलवर में किया गया | जिला स्तरीय मुकाबले में ब्लॉक थानागाजी से भाग लेने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी की टीम दूसरे स्थान पर रही| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी की टीम में छात्रा आंचल खटीक कक्षा 8 और छात्र भारत सैनी कक्षा 10 ने भाग लिया और जिले में द्वितीय स्थान से विजेता रहे । इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान से विजेता टीमों ने भाग लिया था । इस शानदार उपलब्धि पर गांव गढ़ी में खुशी का माहौल है | सोशल मीडिया के माध्यम से लोग दोनों विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार को बधाई दे रहे हैं |प्रधानाचार्य यादवेंद्र सिंह यादव एवं विद्यालय स्टाफ ने दोनों होनहार विद्यार्थियों को फोन पर बधाई दी। विद्यालय आगमन पर और स्वतंत्रता दिवस पर दोनों विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा| जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजेता टीम को क्रमशः ₹10000, ₹7500और ₹5000 और प्रमाण पत्र दिये गये ।