पत्नी ने साथ जाने से किया इंकार तो नाराज पति ने ससुराल में ही फांसी लगाकर दी अपनी जान
गढ़ी बाजना के गांव गजनुआ की है घटना, मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या करने का जताया अंदेशा , पुलिस मामले की कर रही जांच
जयवीर की 18 साल पहले शादी हुई थी उसके 4 बच्चे भी हैं।उसकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी
रात करीब 2 बजे जयवीर ससुराल के बेसमेंट में बने कमरे में सोने गया जहां उसने फांसी लगा ली।
भरतपुर (राजस्थान/ शिवकुमार वशिष्ठ) पत्नी को पीहर से ससुराल नहीं भेजने से नाराज पति की ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । पति का शव ससुराल में कमरे में पंखे से लटका मिला। ससुराली जनों की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतक के छोटे भाई ने मौत को लेकर ससुराल वालों पर शंका जताते पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है। मामला बयाना पुलिस सर्किल के थाना गढ़ीबाजना के गांव गजनुआ का है। मृतक जयवीर जाटव (42) पुत्र भगीराम धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना इलाके के गांव भारली का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मृतक का बयाना सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा रही है। उधर, ससुराल वालों का आरोप है कि मृतक जयवीर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। इस वजह से दोनों के बीच मनमुटाव था। गढ़ीबाजना थानाप्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि भारली (बसेड़ी) निवासी जयवीर को अपनी ससुराल गांव गजनुआ आया था। जयवीर की पत्नी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी। पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव होने की वजह से पत्नी जयवीर के साथ जाना नहीं चाहती थी। इस बात को लेकर रात को जयवीर ने गांव में पंचायत भी बुलाई थी। लेकिन उसकी पत्नी ने साथ जाने से इंकार कर दिया था। जयवीर शराब पीने का आदी था। रात करीब 2 बजे जयवीर ससुराल के बेसमेंट में बने कमरे में सोने गया। जहां उसने फांसी लगा ली। सुबह ससुराल वालों को इसका पता लगा तो उन्होंने जयवीर के भाई को फोन कर इसकी सूचना दी। थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।