विराट विप्र फाउंडेशन महाकुंभ को लेकर बैठक संपन्न
अंता,बाराँ (शफीक मंसूरी)
अंता कस्बे में नेशनल हाईवे स्थित निजी रेस्टोरेंट पर रविवार को विराट विप्र फाउंडेशन महाकुंभ को लेकर बैठक संपन्न हुई और महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया।बैठक को संबोधित करते हुए विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवनेश्वर शर्मा चच्चू भैया ने कहा की 27 अगस्त को विराट विप्र महाकुंभ कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित होगा।इस महाकुंभ में पूरे राजस्थान से ब्राह्मण समाज के लोग भाग लेंगे।महाकुंभ में लगभग 2 लाख ब्राह्मणों के आने की संभावना है।
साथ ही कहा की ब्राह्मण समाज की बैठक पूरे राजस्थान में आहुत होगी।बैठक में ब्राह्मण समाज ने अपनी मांग रखी के सरकार ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10% से 14% किया जाए,सभी राजनीतिक पार्टियों में जातीय आधार पर पूरे राजस्थान में ब्राह्मण समाज को पूर्ण प्रतिनिधित्व दिया जाए,मंदिर व मठ की जमीन को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर मठ के पुजारी व ट्रस्ट को सौंपा जाए,राजस्थान के सभी जिलों में अन्य जातियों की तरह ब्राह्मण समाज के लिए परशुराम छात्रावास हेतु जमीन आवंटित की जाए।
इस दौरान बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृष्णमुरारी चतुर्वेदी,विप्रवाहिनी जिलाध्यक्ष ऋषभ दुबे, वैदिक विप्र पुरोहित प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय संत ज्योतिशंकर पुराणाचार्य,श्याम दीक्षित,आलोक शर्मा,युयुत्सु जोशी,सुनील पाराशर,घनश्याम दाधीच,पुनीत नंदवाना,पवन दाधीच,योगेंद्र शर्मा सहित कई समाज के लोग मौजूद रहे।