सांसद रंजीता कोली ने किया वैर हलैना सड़क पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने ग्रामीणों की शिकायत पर वैर से हलैना सड़क पर कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान गोविंदपुरा गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। सड़क निर्माण कार्य में बन रही सीसी रोड के लिए सीमेंट गिट्टी के साथ मिट्टी मिलाकर लगाई जा रही थी। जिसकी ग्रामीणों ने भी पहले कई बार शिकायत की थी। लेकिन समाधान नहीं हो पाया था। सांसद रंजीता कोली जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हम शिकायत कर चुके हैं। लेकिन ठेकेदार द्वारा धमका दिया जाता है।स्थानीय लोगो ने कहा कि मंत्री भजन लाल जाटव द्वारा सडकों के निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार कराया जा रहा है ।पैसा लेकर अपने लोगो को ठेका दिया जाता है।और इसी कारण से वह घटिया निर्माण करते है।सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। सांसद रंजीता कोली ने मौके पर ही अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क किया। अवकाश का हवाला देते हुए अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया और कार्यवाही का आश्वासन दिया। सांसद रंजीता कोली ने सड़क निर्माण कार्य में लगाई जा रही घटिया सामग्री की जांच कराकर कार्यवाही करने के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए।