नागौर जिला कलेक्टर रहे मकराना दौरे पर: राजकीय उप जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। नागौर जिला कलेक्टर पियूष समारिया गुरुवार को मकराना दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति में स्थित वीसी कॉन्फ्रेंस रूम में पहुंचकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य तौर पर विद्युत समस्या एवं समाधान, निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण, पेयजल से वंचित कनेक्शन, नरेगा में चल रहे विकास कार्यों सहित अन्य की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात राजकीय उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जहां दवाइयों का वितरण और स्टॉक, एक्स-रे कक्ष में एक्सरे मशीन तथा अन्य चिकित्सकीय उपकरण, डॉक्टरों द्वारा दिए जाने वाले उपचार, पोस्टमार्टम कक्ष, डॉक्टर कक्ष, जननी वार्ड, टीकाकरण, रोगी वार्ड सहित अन्य की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, सुरेश सिंह चारण सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति, त्रिपत राम मीणा एक्सईएन जलदाय विभाग, लोकेश सांखला एईएन जलदाय विभाग, भंवरलाल गोदावत एक्सईएन विद्युत विभाग, अब्दुल मजीद खिलजी, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, डॉ. फहमीदा रांदड़, डॉ. मोहम्मद जावेद, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।