उपखण्ड स्तर पर ली गई शपथ
अंता (शफीक मंसूरी), आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई,2023 पर शांति एवम अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार के निर्देश अनुसार आज उपखण्ड कार्यालय अंता में शपथ गृहण कार्य क्रम आयोजित हुआ, उपखण्ड अधिकारी दीपक महावर ने बताया कि देश, समाज में वर्तमान समय में कुछ लोग पथ भृमित होकर राष्ट्रीय व सामाजिक एकता को विखण्डित करने के कार्य करने लग जाते है जिससे सामाजिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा हो रहा है इस हेतु राजस्थान सरकार के शांति एवम अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देश से उपखण्ड स्तर पर एन एस एस, एंन सी सी, स्काउड् गाइड, नेहरु युवा केंद्र,पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, सखी सुरक्षा सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिको को सम्मलित करते हुए शपथ ग्रहण करवाया गया सभी द्वारा देश की अहिंसा एवम सहनशीलता की परंपरा में दृडविश्वास रखने और हिंसा व आतन्क वाद का विरोध करने की शपथ ली.
इस अवसर पर पुलिस वृत्त अधिकारी तरुण कांत सोमानी, सी आई राम लक्ष्मण गुर्जर, कार्य वाहक तहसीलदार जुगल किशोर नागर, नायब तहसीलदार धनराज गोचर, अधिवक्ता गण नगर पालिका अंता के प्रतिनिधि सीबीईओ गणराज मीना और पत्रकार उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन और शपथ शिक्षक कवि ओम मेरौठा द्वारा किया गया